profilePicture

जीर्णोद्धार में मलूटी की टेराकोटा कला न हो प्रभावित: डीसी

डीसी ने कार्यकारी एजेंसी को दिये निर्देशप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 6:24 AM

डीसी ने कार्यकारी एजेंसी को दिये निर्देश

मंदिरों के टेरोकोटा कला तथा उसकी विशिष्टता हो रही थी प्रभावित
मंदिर का इतिहास लिखने वाले भी जता चुके है कार्य के तरीके पर आपत्ति
मलूटी मंदिरों के जीर्णोद्धार का काम कर रही है आइटीआरएचडी
दुमका : जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार ने मलूटी मंदिरों के जीर्णोद्धार का काम कर रही आइटीआरएचडी अर्थात इंडियन ट्रस्ट फॉर रूरल हेरिटेज एंड डेवलपमेंट की टीम के साथ बुधवार को एक अहम बैठक की. जिसमें उन्होंने अब तक के हुए कार्यों की समीक्षा की तथा जीर्णोद्धार से संबंधित अन्य बिंदुओं पर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि आइटीआरएचडी की टीम यह सुनिश्चित करें कि मलूटी मंदिरों का जो मूल है उसे बरकरार रखा जाये तथा इसकी भव्यता एवं सुंदरता पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े.
उपायुक्त ने कहा कि इन नायाब मंदिरों की चहारदीवारी अत्यंत महत्वपूर्ण है, तभी इसका संरक्षण भी सभी तरीके से किया जा सकेगा. इस बाबत उन्होंने आदेश दिया कि मंदिर परिसर में जमीनों की मापी करायी जाय तथा सरकारी जमीन को चिह्नित किया जाये. आइटीआरएचडी की टीम से उन्होंने मंदिर में किये गये टेराकोटा आर्ट की अद्यतन रिपोर्ट मांगी. संवेदक द्वारा बताया गया कि टेरा कोटा आर्ट का काम रिनोवेशन होने के उपरांत किया जायेगा. संवेदक ने बताया कि यथासंभव टेरा कोटा आर्ट के मूल को बरकरार रखा जायेगा.
उपायुक्त ने कहा कि मंदिर परिसर से सटे मैदान को पार्क में विकसित किया जा सकता है तथा यहां स्थित पोखरों का सौंदर्यीकरण किया जा सकता है. उन्होंने कहा की मलूटी में अपार संभावनाएं हैं, जो इसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल में तब्दील कर सकता है. उन्होंने कहा कि दुमका में टूरिस्ट सर्किट जिसमें छोटे छोटे पर्यटन स्थलों को एक दूसरे से जोड़ कर विकसित किया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि मलूटी परिसर को टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के रूप में बढ़ावा दिया जाये, जहां हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हों.
दुमका से मलूटी तक के लिए टूरिस्ट बसों को भी चलाने पर भी उन्होंने जोर दिया, ताकि आने वाले पर्यटकों के सफर को रोचक बनाया जा सके. बैठक में उप विकास आयुक्त शशि रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर तथा आइटीआरएचडी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version