profilePicture

मसानजोर में भू-धंसान, एक बाइक व दो साइकिल दबा

रानीश्वर : भारी बारिश के कारण मसानजोर डैम के दक्षिण गेट के पास बुधवार को भू-धसान से एक बाइक व दो साइकिल दब गया़ स्थानीय लोगों की मदद से बाइक व साइकिल को बाहर निकाला गया़ हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बाइक व साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 6:25 AM

रानीश्वर : भारी बारिश के कारण मसानजोर डैम के दक्षिण गेट के पास बुधवार को भू-धसान से एक बाइक व दो साइकिल दब गया़ स्थानीय लोगों की मदद से बाइक व साइकिल को बाहर निकाला गया़ हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बाइक व साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया है़ डैम के दक्षिण दिशा के गेट के पास एक दुकान के सामने बाइक व साइकिल रखा हुआ था़ अचानक पहाड़ के ऊपर से भूमि के धंसने से मलवा बाइक व साइकिल के ऊपर आ गिरा़

Next Article

Exit mobile version