मसानजार डैम में डूबने से युवक की मौत
रानीश्वर : जिले के मसानजोर थाना क्षेत्र के दरबारपुर गांव के पास मसानजोर डैम के पानी में डूब जाने से 35 साल के एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम जराथन हांसदा था. मिली जानकारी के अनुसार वह अपने परिवार के सदस्यों को बस पर चढ़ाने के लिए घर से बड़तला बस पड़ाव […]
रानीश्वर : जिले के मसानजोर थाना क्षेत्र के दरबारपुर गांव के पास मसानजोर डैम के पानी में डूब जाने से 35 साल के एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम जराथन हांसदा था. मिली जानकारी के अनुसार वह अपने परिवार के सदस्यों को बस पर चढ़ाने के लिए घर से बड़तला बस पड़ाव जा रहा था. गांव और बस पड़ाव के बीच पानी है. उसी पानी में गिर कर डूब जाने से उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक के परिजन मजदूरी के लिए बंगाल जा रहे थे.