घर के साथ शहर को बनायेंगे पॉलिथीनमुक्त

प्रभात अभियान. ग्रीन माउंट एकेडमी के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने लिया संकल्प पॉलिथीन पर्यावरण के लिए बहुत ही खतरनाक है. इसके बहिष्कार को लेकर प्रभात खबर ने मुहिम छेड़ रखी है. आज की इस आधुनिक जीवनशैली में पॉलिथीन का प्रयोग बढ़ा है. लोग अपनी सुविधा के लिए चाहे-अनचाहे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं. दुमका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 4:57 AM

प्रभात अभियान. ग्रीन माउंट एकेडमी के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने लिया संकल्प

पॉलिथीन पर्यावरण के लिए बहुत ही खतरनाक है. इसके बहिष्कार को लेकर प्रभात खबर ने मुहिम छेड़ रखी है. आज की इस आधुनिक जीवनशैली में पॉलिथीन का प्रयोग बढ़ा है. लोग अपनी सुविधा के लिए चाहे-अनचाहे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
दुमका : आपके लोकप्रिय दैनिक प्रभात खबर के द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान पॉलिथीन का करो बहिष्कार, झोला लेकर जाओ बाजार कार्यक्रम के तहत उपराजधानी दुमका को पॉलिथीनमुक्त बनाने का संकल्प ग्रीन माउंट एकेडमी के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने लिया. इससे पूर्व आमंत्रित अतिथि के रूप में शिक्षाविद दिवाकर महतो ने बताया कि पॉलिथीन मुक्त दुमका को लेकर प्रभात खबर की मुहिम रंग ला रही है. बच्चे तो जागरूक बन ही रहे हैं, उनके घर में भी इसका असर पड़ रहा है.
श्री महतो ने कहा कि पॉलिथीन मानव के लिए ही नहीं जीव-जंतुओं और सृष्टि के लिए भी खतरनाक है. पर्यावरण को यह नुकसान पहुंचा ही रहा है, कैंसर जैसी घातक बीमारियों का कारण भी बनता जा रहा है. उन्होंने कहा कि पॉलिथीन का हमें इस्तेमाल करना बंद करना होगा और कपड़े या जूट के थैले का उपयोग करना होगा. उन्होंने इस बात पर भी जोरदिया कि बच्चे अपने अभिभावक को भी पॉलिथीन के दुष्परिणामों से अवगत करायें. इससे पूर्व विद्यालय के सचिव करुण कुमार राय ने भी प्रभात खबर की इस मुहिम की प्रशंसा की और कहा कि स्कूल प्रबंधन अपने सभी कैंपस को पॉलिथीनमुक्त बनायेगा. किसी भी तरह के पॉलिथीन का उपयोग नहीं किया जायेगा. उन्होंने बच्चों को भी अपने-अपने घर को पॉलिथीनमुक्त बनाने की प्रतिज्ञा लेने का आह्वान किया. कार्यक्रम के तहत सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिंह बबलू द्वारा सभी को प्रतिज्ञा दिलायी गयी. मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं में प्रकाश चंद्र चौधरी, दिनेश प्रसाद झा, बानेश्वरी मैत्रा, श्वेता भारती, उज्जवल कुमार झा, राहुल कुमार, अमरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, प्रणव कुमार, रेखा झा, सुमिता कुमारी, राजीव कुमार सिंह, तुषार कांत दता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version