Loading election data...

सीएनटी-एसपीटी संशोधन बिल की तरह धर्मांतरण बिल का भी करेंगे विरोध : साइमन मरांडी

दुमका : झामुमो नेता व लिट्टीपाड़ा के विधायक साइमन मरांडी ने कहा कि यह विचार गलत है. भारत जैसे देश में धर्म के नाम पर किसी तरह का आपसी विवाद नहीं रहना चाहिए. कोई भी अपने मन से धर्म चुन सकता है. बल पूर्वक कहीं धर्म परिवर्तन नहीं हो रहा है. न हिंदू समाज में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 7:46 PM

दुमका : झामुमो नेता व लिट्टीपाड़ा के विधायक साइमन मरांडी ने कहा कि यह विचार गलत है. भारत जैसे देश में धर्म के नाम पर किसी तरह का आपसी विवाद नहीं रहना चाहिए. कोई भी अपने मन से धर्म चुन सकता है. बल पूर्वक कहीं धर्म परिवर्तन नहीं हो रहा है. न हिंदू समाज में न ईसाई समाज में. सरकार जो करने जा रही है, वह गलत है. उनका विचार गलत है.

साइमन मरांडी ने कहा कि सरकार के इस मुद्दे पर उठाये जाने वाले कदम को हमलोग उठायेंगे. जुलूस निकालेंगे. हम विधानसभा में विरोध करेंगे कि यह मामला निरर्थक है. धर्म लोग स्वीकार करते हैं, लेकिन कहीं बल का प्रयोग नहीं होता है.

हमने पार्टी वाले से बात नहीं की है, लेकिन हर आदमी की अंतरात्मा जगती है. मेरा मानना है कि यह गलत हो रहा है. प्रश्न नहीं उठना चाहिए कि कोई धर्म परिवर्तन कर रहा है.

उन्‍होंने कहा कि रघुवर दास कोई नया काम नहीं कर रहे हैं. वे कुछ काम करें. देश में रोड नहीं होगा, हवाई अड्डा नहीं बनेगा, यह सब निरर्थक है. हमलोग जनता की आवाज उठायेंगे. सब जगह हम यह मामला उठायेंगे. सीएनटी-एसपीटी का विरोध किया तो उसका असर हुआ था, इसका भी होगा. जनसभा व जुलूस कर विरोध करेंगे.

उन्‍होंने कहा कि हम संताल हैं और नाम से लगता है कि ईसाई हैं. हम उतना चर्च जाते नहीं हैं, हां लेकिन ईसाई से संबंधित हैं. लेकिन आपको क्यों लग रहा है कि ऐसा करना चाहिए. ये लोग हवाई किला बना रहे हैं. सरकारी कर्मचारी से ये दारू बेचवा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version