ट्रक की चपेट में आकर दो की मौत
हादसा. घटना के बाद पांच घंटे तक सड़क जाम, वाहनों की लग गयी लंबी कतार एकलौता कुंदन की तीन माह पहले हुई थी शादी चालक मौके से ट्रक लेकर फरार जामा(दुमका) : दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर जामा थाना क्षेत्र के कटनिया गांव के पास एक ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों […]
हादसा. घटना के बाद पांच घंटे तक सड़क जाम, वाहनों की लग गयी लंबी कतार
एकलौता कुंदन की तीन माह पहले हुई थी शादी
चालक मौके से ट्रक लेकर फरार
जामा(दुमका) : दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर जामा थाना क्षेत्र के कटनिया गांव के पास एक ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना में दोनों युवकों को गंभीर चोट लगी थी. मृतक 22 वर्षीय कुंदन कुंवर तथा 21 श्रवण लायक इसी कटनियां गांव के ही रहने वाले थे. दोनों युवक नयी ग्लैमर बाइक से घर से जैसे ही निकल कर मुख्य सड़क पर पहुंचे, तीव्र गति से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गये. ट्रक से टकराने के बाद वे नीचे गिर गये और बाइक को रौंदते हुए चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. मृतकों में से एक कुंदन कुंवर की शादी तीन माह पूर्व ही हुई थी तथा वह मां-बाप का इकलौता बेटा था.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दुमका-भागलपुर पथ को जाम कर दिया. घटनास्थल पर सीओ आलोक वरण केशरी, थाना प्रभारी फगुनी पासवान, मुखिया रखिशल मरांडी आदि पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे. जाम में दोनों छोर पर सैकड़ों वाहन पांच घंटे तक जाम में फंसे रहे. दोनों परिवारों को राष्ट्रीय पारवारिक लाभ प्रदान किये जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण जाम हटाने पर राजी हुए.