19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री लोइस मरांडी से बिजली सब स्टेशन की मांग

रानीश्वर. प्रखंड के आसनबनी गांव में नया विद्युत सब स्टेशन बनाने की मांग आसबनी के ग्रामीणों ने समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी से की. प्रखंड के उत्तर भाग के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बबलू दत्त व प्रखंड बीस सूत्री सदस्य सुरेश साह की अगुआई में ग्रामीणों ने मंत्री डॉ मरांडी को मसानजोर में एक ज्ञापन […]

रानीश्वर. प्रखंड के आसनबनी गांव में नया विद्युत सब स्टेशन बनाने की मांग आसबनी के ग्रामीणों ने समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी से की.
प्रखंड के उत्तर भाग के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बबलू दत्त व प्रखंड बीस सूत्री सदस्य सुरेश साह की अगुआई में ग्रामीणों ने मंत्री डॉ मरांडी को मसानजोर में एक ज्ञापन सौंपा़ ज्ञापन में ग्रामीणों ने लिखा है कि आसनबनी में 1200 बिजली उपभोक्ता है़ यहां पीएचसी, मोबाइल टावर, पेट्रोल पंप, मील आदि है़ आसनबनी को सादीपुर विद्युत सब स्टेशन से 1 नंबर फीडर से जोड़ा गया है़ सादीपुर से आसनबनी की दूरी 20 किलोमीटर होने के कारण बिजली लाइन में अक्सर फॉल्ट होते रहता है़ उपभोक्ताओं को सही से बिजली नहीं मिलती है़ रानीश्वर प्रखंड में एक नया विद्युत सब स्टेशन बनाने की स्वीकृति मिली है़
आसनबनी में नया विद्युत सब स्टेशन बन जाने से आसनबनी तथा आसपास के दर्जनों गांवों के उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलेगी़ मंत्री डॉ मरांडी ने ग्रामीणों को बिजली विभाग के पदाधिकारी से बात कर आवश्यक पहल करने की बात कही. ग्रामीणों ने मंत्री डॉ मरांडी को जानकारी दी कि धानभाषा पंचायत के दाग संख्या 2696 पर सरकारी जमीन उपलब्ध है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें