जिले के 87 जाहेरथान की होगी घेराबंदी
दुमका : कल्याण, महिला एवं बाल विकास तथा सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने रविवार को दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की तथा समेकित जनजाति विकास प्राधिकरण द्वारा 87 जाहेरथान के घेराबंदी की योजनाओं का शिलान्यास किया. इनका निर्माण लाभुक समिति के माध्यम से कराया जायेगा, जिसमें […]
दुमका : कल्याण, महिला एवं बाल विकास तथा सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने रविवार को दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की तथा समेकित जनजाति विकास प्राधिकरण द्वारा 87 जाहेरथान के घेराबंदी की योजनाओं का शिलान्यास किया.
इनका निर्माण लाभुक समिति के माध्यम से कराया जायेगा, जिसमें लगभग 12 करोड़ रुपये व्यय होंगे. मंत्री ने समूहों में इन योजनाओं का शिलान्यास किया. दुमका सदर प्रखंड के बाबूपुर, बलिराम, देवानबाड़ी व बांदरकोंदा में मंत्री इस कार्यक्रम में शरीक हुई. बाबुपुर में उन्होंने दर्जन भर से अधिक जाहेरथान घेराबंदी योजनाओं का ऑनलाईन शिलान्यास किया. इनमें चापुड़िया, मकरो, बांकडीह, डहरलांगी, वृंदावनी, श्रीरामपुर, बाबुपुर, लखड़बांक, तालडंगाल, धोबनचीपा, कुमिरछाला, कोलारकोंदा, नुतनतसरिया व बागझोपा शामिल थे.
कार्यक्रम में परियोजना निदेशक आईटीडीए शिशिर कुमार सिन्हा, कनीय अभियंता लाल चंद्र दास, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश दत्ता, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महेश गण, अमित रक्षित, रवि मंडल, प्रदीप मिश्रा, अजय पाठक, विजय कुमार, नीरज भंडारी, नरेश मंडल, प्रधान प्रवीण सोरेन तथा लाभुक समिति के सदस्य आदि मौजूद थे.
राज्य के प्रत्येक धार्मिक स्थल का होगा सौंदर्यीकरण
कल्याण, महिला एवं बाल विकास तथा सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा है कि पिछले 16 साल में पूरे राज्य में महज एक हजार ही जाहेरथान की घेराबंदी हुई थी. रघुवर सरकार सभी धार्मिक स्थलों को संरक्षित करने और उसका सौंदर्यीकरण कराने के प्रति गंभीर है.
इसलिए इस बजट में 577 जाहेरथान के घेराबंदी का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 77 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है. अनुपूरक बजट में फिर से इसके लिए प्रावधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार धार्मिक स्थानों के संरक्षण व सौंदर्यीकरण के प्रति गंभीर है. सरकार के अगले दो साल में प्रत्येक धार्मिक स्थल का सौंदर्यीकरण व घेराबंदी करा ली जायेगी.
मसलिया में कार्यक्रम आयोजित : मसलिया प्रखंड के बरमसिया, पिपरा, दुधानी सुन्दरमोहन गांव पहुंचकर जाहेर थान का शिलान्यास किया.साथ ही लोंगों के समस्याओं से रूबरू हुए. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह,मुकेश अग्रबाल,गौरीशंकर यादव, सहदेव मरांडी, महेश गण आदि मौजूद थे.