उर्वरक दुकानें रही बंद, बैरंग लौटे किसान

दुमका : झारखंड किसान सेवा संघ के तीन दिवसीय राज्यव्यापी बंदी की सरकार की नीतियों एवं कार्यशैली के विरोध में सोमवार से दुमका जिला उर्वरक एवं बीज विक्रेता संघ के बैनर तले उर्वरक एवं बीज के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा. बंदी के पहले दिन दुकान बंद रहने से बड़ी संख्या में किसानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 4:02 AM

दुमका : झारखंड किसान सेवा संघ के तीन दिवसीय राज्यव्यापी बंदी की सरकार की नीतियों एवं कार्यशैली के विरोध में सोमवार से दुमका जिला उर्वरक एवं बीज विक्रेता संघ के बैनर तले उर्वरक एवं बीज के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा.

बंदी के पहले दिन दुकान बंद रहने से बड़ी संख्या में किसानों को लौटना पड़ा. सोमवार को दुमका में हाट का दिन होता है और इस दिन बड़ी संख्या में गांव-गांव से किसान दुमका आते हैं. कृषि से संबंधित सामग्री खरीद कर लौटते हैं. सोमवार को उर्वरक व बीज दुकानों के बंद रहने से किसानों को काफी निराशा हुई.
बाजार करने आये किसानों ने कहा कि किसान के मौसम में दुकान बंद रहने से काफी परेशानी हुई. मसलिया के किसान मिलन दत्ता ने कहा कि वे सोमवार को हटिया में सामग्री बेच कर कृषि से संबंधित सामान लेने आये थे. लेकिन दुकान बंद रहने के कारण खाली हाथ लौटना पड़ रहा है.
बंद को देखते हुए जिला स्तरीय संघ की ओर से एकजुटता दिखाते हुए झारखंड किसान सेवा संघ के तीन दिवसीय बंदी को सफल बनाने का संकल्प दोहराया गया. संघ के सचिव विकास पंजियारा, दिनेश कुमार, अजीत, अखिलेश प्रसाद साह, दीनबंधु दास, राजेश कुमार गुप्ता, सुभाषचंद्र दास, रामनिवास मंडल समेत सभी दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान को बंद रखा.

Next Article

Exit mobile version