मेड़ काट कर पानी निकासी को लेकर किसान एकजुट

रोष. झामुमो ने किया डैम जीर्णोद्धार कार्य का विरोध मसलिया : मसलिया प्रखंड के गड़द्वारा डैम की मेढ़ काट कर पानी निकासी को लेकर किसान एकजुट होकर सोमवार को डैम परिसर में विरोध किया है. झारखंड मुक्ति मोरचा के बैनर तले सोमवार को पार्टी प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव टुडू की अध्यक्षता में सैकड़ों किसानों ने एकजुट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 4:02 AM

रोष. झामुमो ने किया डैम जीर्णोद्धार कार्य का विरोध

मसलिया : मसलिया प्रखंड के गड़द्वारा डैम की मेढ़ काट कर पानी निकासी को लेकर किसान एकजुट होकर सोमवार को डैम परिसर में विरोध किया है. झारखंड मुक्ति मोरचा के बैनर तले सोमवार को पार्टी प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव टुडू की अध्यक्षता में सैकड़ों किसानों ने एकजुट होकर लघु सिंचाई विभाग मद से करोड़ों रुपये की लागत पर गड़द्वारा डैम जीर्णोद्धार कार्य बनाये जाने पर जम कर विरोध जताया गया है. विरोध में जिप सदस्य सह पार्टी प्रखंड अध्यक्ष श्री टुडू ने बताया कि भाजपा सरकार ने यहां के किसानों के निजी जमीन पर ग्रामसभा करा कर डोभा व तालाब निर्माण करा कर पानी संचय करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करते है.
वहीं मसलिया प्रखंड के गड़द्वारा गांव में भरा हुआ डैम की पानी को बरसात के समय मेढ़ कटवा कर पानी निकासी करके गरीब किसानों के धानी जमीन को मिट्टी भर जाने व पानी से बरबाद कर दिया है. जबकि गड़द्वारा डेम जीर्णोद्धार कार्य 15 अक्तूबर के बाद शुरू होगा. जब तक यहां के किसानों की क्षति किये गये जमीन की मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक डैम जीर्णोद्धार कार्य नहीं करने दिया जायेगा. केंद्र्रीय समिति सदस्य दिलीप मरांडी ने बताया कि अंगरेजी हुकूमत शासन के समय मसानजोर डैम निर्माण कराया गया था. डैम में किसानों के जमीन डूबे गयी थी. लेकिन वहां के किसानों को आज तक सही मुआवजा नहीं मिला है. यहां के किसानों के क्षति की गयी जमीन का मुआवजा के बाद ही कार्य किया जायेगा. अन्यथा झारखंड मुक्ति मोरचा पार्टी के लोग गड़द्वारा डैम जीर्णोद्धार का कड़ा विरोध करेगा. बैठक में पार्टी के हराधन दत्ता, लीलू सोरेन, दिलीप महतो, कृष्ण प्रसाद महतो, मेघनाद साहा, बिबूधन मुर्मू, शिवधन हेंब्रम, किरान सोरेन, आमीन मरांडी, प्रेम टुडू, स्वपन धीबर, प्रदीप मंडल, रूपधन हेंब्रम ने अपने-अपने विचारों व्यक्त किया.
क्या कहते है किसान
मसलिया प्रखंड के गड़द्वारा डैम की मेढ़ काटने के बाद पानी निकासी से सैकड़ों किसानों की जमीन पर मिट्टी भरकर क्षति हुई है. वहां के किसानों का कहना है कि वर्षों पूर्व बनाये गये डैम निर्माण के समय गड़द्वारा गांव के सैकड़ों बीधा जमीन डैम में डूब गयी है. लेकिन डैम निर्माण के बाद बची हुई शेष जमीन की खेती बारी करने के लिए किसानों को पानी के लिए कोई परेशानी होती होती थी. लेकिन पिछले दिनों डैम जीर्णोद्धार के नाम पर डैम की मेढ़ काट कर पानी निकासी के बाद दर्जनों किसानों की जमीन में मिट्टी भर गया है. वहीं पानी से मिट्टी कटाव हो जाने पर काफी क्षति हुई है.
गड़द्वारा डैम में क्षति हुए किसानों में प्रेम सोरेन, बाबूलाल सोरेन, सहदेव सोरेन, छोबनी टुडू, बोदी टुडू, नुनुलाल टुडू, रोमनी टुडू, सुबोधन टुडू, मोतिलाल टुडू, उतिलाल टुडू, फिलिप टुडू, दिलीप हेंब्रम, आमीन मरांडी, अजित कुमार मरांडी, बिबूधन मरांडी, सुशील कुमार मुर्मू, पानधारी सोरेन, उन्तीश्वर टुडू, गंगाधर मुर्मू, सुखेन हेंब्रम, चतुर पुजहर, जीतेन सोरेन, प्रदीप टुडू, प्रकाश हांसदा, बाबू सिंह मरांडी, बाबूजन हेंब्रम, मैनेजर मरांडी, जयदेव मुर्मू सहित अन्य शामिल है.

Next Article

Exit mobile version