देवघर के घोरमारा निवासी चार लोगों पर युवक के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज

बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत चोरखेदा-छींटखरवा गांव के कुलदेव मंडल ने पुत्र युधिष्ठिर मंडल के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने देवघर के मोहनपुर घोरमारा के रहनेवाले ललिता देवी, मंटू मंडल एवं उसकी बड़ी बहन पर पुत्र के अपहरण करने का आरोप लगाया है. शिकायत में बताया कि उसका पुत्र बीते तीन अगस्त को घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 6:05 AM

बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत चोरखेदा-छींटखरवा गांव के कुलदेव मंडल ने पुत्र युधिष्ठिर मंडल के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने देवघर के मोहनपुर घोरमारा के रहनेवाले ललिता देवी, मंटू मंडल एवं उसकी बड़ी बहन पर पुत्र के अपहरण करने का आरोप लगाया है. शिकायत में बताया कि उसका पुत्र बीते तीन अगस्त को घर से शौच करने बाहर निकला था. उसके बाद से वह लापता है. परिजनों के घर काफी खोजबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. उसने पुलिस को बताया कि आरोपी के बहन के साथ-साथ पूर्व से ही किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है. इस बात को लेकर आरोपियों ने जान मारने की धमकी भी पूर्व में दे चुका है. भादवि की धारा 363,365 एवं 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version