गोड्डा एसपी के रसोइया सहित दो को भेजा जेल

छात्रा का न्यूड फोटो वायरल करने का मामला दुमका : हॉस्टल में छात्रा की न्यूड तसवीर को वायरल करने के मामले में गोड्डा एसपी के रसोइया सहित दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस फोटो को गोड्डा के एसपी के रसोइया मलिंद मरांडी तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 4:04 AM

छात्रा का न्यूड फोटो वायरल करने का मामला

दुमका : हॉस्टल में छात्रा की न्यूड तसवीर को वायरल करने के मामले में गोड्डा एसपी के रसोइया सहित दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस फोटो को गोड्डा के एसपी के रसोइया मलिंद मरांडी तथा एक अन्य युवक सुनीलाल सोरेन ने वायरल किया था. दुमका एसपी मयूर पटेल ने भी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि महिला कॉलेज हॉस्टल की कई छात्राओं से मलिंद की दोस्ती है. ऐसी आशंका है कि छात्राओं ने यह फोटो मलिंद को भेजी और उसने इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
जानकारी के अनुसार सुनीलाल टुडू और मलिंद मरांडी दोनों दुमका जिले के ही रहने वाले हैं. सुनीलाल टुडू शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि मलिंद रामगढ़ प्रखंड का रहने वाला है. इन दोनों की गिरफ्तारी बुधवार को ही हुई थी और दोनों को हाजत में डाल दिया गया था. पेज नौ भी देखें
पांच-छह अन्य की हो सकती है गिरफ्तारी
न्यूड फोटो वायरल करने के मामले में पुलिस का अनुसंधान जारी है. मामले में अभी पांच-छह और छात्रों का नाम आया है, जिनकी गिरफ्तारी जल्द ही हो सकती है. इसके लिए पुलिस साक्ष्य संकलन में लगी हुई है. मामले में पुलिस ने इन दो युवकों से पहले चार छात्राओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

Next Article

Exit mobile version