कई स्तर पर बरती गयी लापरवाही
महिला थाना प्रभारी की भी लापरवाही आयी सामने, घटना की जानकारी मिलने पर कार्रवाई में की देरी... कुछ प्रोफेसर भी शक के दायरे में, घटना के बाद बुलावे पर आये थे एसपी काॅलेज के 15 छात्र दीवार ढहने से दो की मौत हिरणपुर/साहिबगंज : तीन दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण साहिबगंज […]
महिला थाना प्रभारी की भी लापरवाही आयी सामने, घटना की जानकारी मिलने पर कार्रवाई में की देरी
कुछ प्रोफेसर भी शक के दायरे में, घटना के बाद बुलावे पर आये थे एसपी काॅलेज के 15 छात्र
दीवार ढहने से दो की मौत
हिरणपुर/साहिबगंज : तीन दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण साहिबगंज व पाकुड़ में जन-जीवन प्रभावित है. अलग-अलग स्थानों में शनिवार को दीवार ढहने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक घायल है. पहली घटना हिरणपुर के मंझलाडीह गांव की है. जिसमें शनिवार की सुबह दीवार ढहने से एक नौ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार, मंझलाडीह निवासी समसुल अंसारी की नौ वर्षीय बच्ची रेहाना अपने दोस्तों के घर जा रही थी कि अचानक घर के पास के ही दीवार उसके ऊपर गिर जाने से वह दब गयी.
दीवार ढहने से…
घटना के बाद आनन-फानन में परिवार व आसपास के लोगों ने बच्ची को सीएचसी हिरणपुर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सीओ डांगुर कोड़ाह एवं बीडीओ गिरिजा शंकर महतो ने संयुक्त रूप से मंझलाडीह गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिया. वहीं डांगापाड़ा निवासी प्रमोद दास की पत्नी मीता दासी भी दीवाल गिरने से जख्मी हो गयी है. जानकारी के अनुसार वह अपने पड़ोसी की घर में गयी हुई थी. इसी क्रम में उस पर दीवार गिर गयी जिससे वह घायल हो गयी. उनका इलाज पाकुड़ में किया जा रहा है.
वहीं दूसरी घटना साहिबगंज के बोरियो प्रखंड के अप्रौल पंचायत क्षेत्र के गडगांवा गांव में हुई. शनिवार की सुबह साढ़े तीन बजे मिट्टी की दीवार ढह कर गिर जाने से दब कर 13 वर्षीय अरीना मुर्मू की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं 28 वर्षीय बिटीयो टुडू गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज के लिये सीएचसी में भरती कराया गया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार तालाबाबू के घर में खाट पर पत्नी बिटियो टुडू पर भतीजी अरिना मुर्मू बच्चों के साथ सोयी हुई थी. इसी क्रम में शनिवार की सुबह परगना मुर्मू के घर की दीवार ढह गयी. इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
