दुमका : कैबिनेट में झारखंड धर्मांतरण विधेयक 2017 की मंजूरी मिल जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष निवास मंडल की अध्यक्षता में टीन बाजार चौक पर आतिशबाजी की तथा मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की. मौके पर सतीश राय, पवन केशरी, प्रिया रक्षित, अजय गुप्ता, ओम केशरी, अमरेंद्र सिंह, सुरेश मुर्मू, रूपलाल राय, मृणाल मिश्रा, रंजीत यादव, गायत्री जायसवाल, पिंटु साह, निरोज बैरा, गरीब दास, मुन्ना राय,
मलय नगा, ब्रांट गुप्ता, विमल मरांडी, अजय पाठक, उदय सिंह, हरिहर दास, दिनेश सिंह, संतोष कुमार, प्रिया भारती, प्रेम साह, रंजना उपाध्यक्ष, विजय दास, जितेंद्र साह, प्रदीप मिश्रा, सौरभ चौधरी, पवन राणा, रोहित साह, महेंद्र कुमार, ब्रजेश चौधरी, अभिजीत आनंद, सुदामा लाठ, रविशंकर मंडल, रविशंकर गुप्ता, सुजीत कुमार, पंकज वर्मा, संजय केशरी, मनोज रक्षित, आर्कषण चिराग, आदित्य चिराग, किंशु गुप्ता, पुनम कुमारी, मंजु देवी, संजय सिंह, लाली झा, राजू तिवारी आदि मौजूद थे.