दिघारी गांव से 30 लाख की अवैध शराब जब्त
नारायणपुर. छिनतई के आरोपित को पकड़ने गयी पुलिस के हाथ लगा अवैध शराब का जखीरा नारायणपुर : छिनतई के आरोपित की धरपकड़ के लिए पुलिस दिघारी गांव पहुंची तो अवैध शराबों का जखीरा पुलिस को हाथ लगा. यह देख पुलिस भी दंग रह गयी. दिघारी गांव के सहाबुद्दीन के घर से नारायणपुर पुलिस ने लगभग […]
नारायणपुर. छिनतई के आरोपित को पकड़ने गयी पुलिस के हाथ लगा अवैध शराब का जखीरा
नारायणपुर : छिनतई के आरोपित की धरपकड़ के लिए पुलिस दिघारी गांव पहुंची तो अवैध शराबों का जखीरा पुलिस को हाथ लगा. यह देख पुलिस भी दंग रह गयी. दिघारी गांव के सहाबुद्दीन के घर से नारायणपुर पुलिस ने लगभग तीस लाख रुपये की शराब जब्त की है. साथ ही एक पिस्तौल, दो लोडेड मैगजीन भी जब्त किया गया है. जब्त शराब में रॉयल स्टैग, इम्पीरियल ब्लू, फ्लू सहित अन्य कई प्रकार का देशी शराब तथा कई कार्टून भी जब्त किया गया है. शराब माफिया कारू मियां फरार हो गया है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि ये शराब बिहार भेजने की तैयारी की जा रही थी.
दिघारी गांव से 30 लाख…
देसी एवं विदेशी शराब के कार्टून को फाड़ कर नारियल, जूट तथा आलू बोरा में भरकर सील कर रखा गया था, जो बिहार भेजने की तैयारी कर रहे थे.
बिहार भेजा जाता था शराब : सूत्रों के अनुसार ये शराब नारियल के बोरे में भरकर पड़ोसी राज्य बिहार को भेजा जाता था़ बिहार में शराबबंदी होने के कारण शराब माफिया इस कार्य में काफी दिनों से इस इलाके में सक्रिय है. पुलिस इन सब बिन्दुओं पर यदि गंभीरता से जांच करे तो कई खुलासे चौंकाने वाले आयेंगे. सूत्रों की मानें, तो इस कार्य में पुलिस की मिलीभगत भी मानी जा रही है. अन्यथा इतने बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार संभव ही नहीं है़
पूर्व में भी दो बार जब्त हो चुका है शराब : नारायणपुर थाना क्षेत्र इन दिनों अवैध शराब का गढ़ बनता जा रहा है़ पिछले दिनों नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनिया गांव तथा दक्षिण बहाल से भी अवैध शराब जब्त किया जा चुका है. लेकिन इस पर अंकुश नहीं लग पाया है. सूत्रों के अनुसार, नारायणपुर थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर इस प्रकार अवैध रूप से शराब बनाये जा रहे हैं. सीमावर्ती जिले धनबाद और गिरीडीह के इलाकों में इस प्रकार का धंधा किये जाने की आशंका है़
छापेमारी में थे शामिल : इस गुप्त छापेमारी दल में जामताड़ा डीएसपी पूज्य प्रकाश, बाल्मिकी कुमार, थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद, पुअनि जगत प्रसाद राय, श्रीकान्त यादव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जेपी सिंह समेत कई पुलिस बल मौजूद थे.
ऐसे हुआ मामले का उद्भेदन : कुछ दिन पूर्व मुरलीपहाड़ी मोड़ के समीप धनबाद के एक व्यवसायी से 80 हजार की नकदी एवं एक मोबाइल छिनतई की गयी थी. मामले में पुलिस थाना क्षेत्र के दिघारी गांव आरोपी को पकड़ने गयी थी. आरोपी मुस्ताक अंसारी के घर मोबाइल का ईएमआई नंबर एवं लोकेशन ट्रेस कर पुलिस पहुंची. मुस्ताक एवं उसके भाई मुमताज अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. तभी बगल के घर से कुछ लोगों को भागते देखकर पुलिस को शक हुआ. उस घर में पुलिस पहुंची तो शराब का जखीरा देखकर दंग रह गयी.