नेशनल एकेडेमिक डिपाजिटरी से जुड़ जायेगा विवि

दुमका : झारखंड में एनएसडीएल से करार करने वाला सिदो-कान्हू मुर्मू पहला विश्वविद्यालय बन गया है. राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डॉ ध्रुवनारायण सिंह ने इस करार पर हस्ताक्षर किया. इसके तहत विवि नेशनल एकेडेमिक डिपाजिटरी स्कीम से जुड़ जायेगा. इसके तहत एसकेएमयू के तमाम छात्रों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2017 7:48 AM

दुमका : झारखंड में एनएसडीएल से करार करने वाला सिदो-कान्हू मुर्मू पहला विश्वविद्यालय बन गया है. राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डॉ ध्रुवनारायण सिंह ने इस करार पर हस्ताक्षर किया. इसके तहत विवि नेशनल एकेडेमिक डिपाजिटरी स्कीम से जुड़ जायेगा.

इसके तहत एसकेएमयू के तमाम छात्रों के सारे प्रमाण पत्र ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे. संताल परगना में तसर कोकून के क्षेत्र में तमाम संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल तसर रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए भी एमओयू किया गया. वहीं बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पालियो साइंस लखनऊ के साथ दामोदर बेसिन और राजमहल के फॉसिल्स पर अध्ययन और शोध के लिए कोलैबोरेशन किया गया.

Next Article

Exit mobile version