गंदगी फैलानेवालों पर भी रहेगी तीसरी आंख की नजर
दुमका : उपराजधानी दुमका को स्वच्छ व सुंदर बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. शहर के महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर सीसीटीवी लगाया जायेगा. नगर परिषद शहर के उन इलाकों में लगभग 30 कैमरे लगवाये जाने की योजना पर विचार कर रहा है, जिन इलाकों में तीसरे आंख से नजर रखे जाने की जरूरत है. इन […]
दुमका : उपराजधानी दुमका को स्वच्छ व सुंदर बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. शहर के महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर सीसीटीवी लगाया जायेगा. नगर परिषद शहर के उन इलाकों में लगभग 30 कैमरे लगवाये जाने की योजना पर विचार कर रहा है, जिन इलाकों में तीसरे आंख से नजर रखे जाने की जरूरत है. इन कैमरों से शहरी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर तो नजर रखी ही जायेगी, गंदगी फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा सकेगी. दमकता दुमका-डैजलिंग दुमका का अभियान शुरू होने तथा उपराजधानी दुमका में पॉलीथिन का पूरी तरह से उपयोग बंद कराने के बाद ऐसे प्रयास से स्वच्छ दुमका की परिकल्पना तो साकार होगी ही,
पूर्ण ओडीएफ बनाने में भी इससे काफी मदद मिलेगी. इस संदर्भ में दुमका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि उपायुक्त का आदेश प्राप्त हुआ है. कैमरे किस तरह से और कहां लगवाये जायेंगे, इसके लिए सर्वे कराया जायेगा. इसके लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के दुमका कार्यालय से संपर्क किया जा रहा है. सर्वे के बाद ही तय होगा कि कहां पर कितने कैमरे लगेंगे. जो कैमरे लगेंगे, उसकी मॉनिटरिंग भी नियंत्रण कक्ष से ही की जायेगी.