टेराकोटा आॅर्ट का खुलेगा प्रशिक्षण केंद्र

भादो महोत्सव का समापन. विकास में मलुटी नहीं रहेगा पीछे, डीसी ने कहा शिकारीपाड़ा : मंदिरों के गांव मलुटी में तीन दिवसीय भादो महोत्सव बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया. अंतिम दिन कई प्रतियोगितायें एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उपायुक्त मुकेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 4:49 AM

भादो महोत्सव का समापन. विकास में मलुटी नहीं रहेगा पीछे, डीसी ने कहा

शिकारीपाड़ा : मंदिरों के गांव मलुटी में तीन दिवसीय भादो महोत्सव बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया. अंतिम दिन कई प्रतियोगितायें एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उपायुक्त मुकेश कुमार ने पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मलुटी के लोगों को होने वाली परेशानियाें को दूर किया जायेगा. मलुटी विश्व के मानचित्र पर अपनी एक अलग पहचान बनायेगा. मलूटी के विकास की पूरी योजना तैयार है.
टेराकोटा आॅर्ट के लिये प्रशिक्षण केंद्र खोला जायेगा. नये पार्क बनाये जायेंगे. कैफेटेरिया खोला जायेगा. उन्होंने कहा कि विकास के किसी मामले में मलुटी पीछे नहीं रहेगा. यह स्थल अपनी विशिष्टताओं की वजह से पर्यटकों को अपनी ओर बरबस आकर्षित करता है. इसलिए दूर दराज से आने वाले पर्यटकों को एक नया माहौल देने की पूरी कोशिश की जा रही है. उपायुक्त ने कहा कि आने वाले समय इस महोत्सव को देश विदेश के लोग भी जानेंगे. आने वाले समय मे भादो महोत्सव की भव्यता और अधिक बढ़ेगी. वहीं प्रशिक्षु आइएएस विशाल सागर ने कहा कि राज्य सरकार की मदद एवं उपायुक्त के प्रयास से मलूटी को बहुत जल्द नयी ऊंचाई पर ले जाया जायेगा. मंच का संचालन जीवानंद यादव ने किया.

Next Article

Exit mobile version