किशोरी व युवतियों को मिलेगा रोजगार
दुमका, जामा व मसलिया में शुरू होगी तेजस्विनी परियोजना परियोजना कर्मियों ने किया प्रखंडों का दौरा दुमका : महिला बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग के तेजस्विनी परियोजना को लेकर वर्ल्ड बैंक और तेजस्विनी के राज्य परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा जिले के मसलिया, जामा और दुमका सदर प्रखंडों का भ्रमण किया गया. इसी वर्ष यह […]
दुमका, जामा व मसलिया में शुरू होगी तेजस्विनी परियोजना
परियोजना कर्मियों ने किया प्रखंडों का दौरा
दुमका : महिला बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग के तेजस्विनी परियोजना को लेकर वर्ल्ड बैंक और तेजस्विनी के राज्य परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा जिले के मसलिया, जामा और दुमका सदर प्रखंडों का भ्रमण किया गया. इसी वर्ष यह परियोजना दुमका सदर, जामा और मसलिया प्रखंड में शुरू हो रही है. जिसमें मुख्य रूप से 14 – 24 वर्ष के किशोरी और युवतियों को अनौपचारिक शिक्षा से माध्यमिक स्तर तक कि पढ़ाई और बाजार मांग के अनुरूप कौशल विकास कर उन्हें रोजगार व स्व-रोजगार के लिए तैयार किया जायेगा. मौके पर मुख्य रूप से वर्ल्ड बैंक की प्रतिनिधि बेलमती जॉनको, तेजस्विनी की डीसीओ अनिता सिन्हा थी.
डीसीओ ने राज्य पदाधिकारी प्रज्ञा प्रकाश, ज्योति वर्मा, असलम अली, रोजलिन पटनायक, रश्मि, अनुज, जिला इकाई से परियोजना पदाधिकारी राजीव रंजन एवं अमित कुमार, विकास भारती के पदाधिकारी मौजूद थे. अवसर पर राज्य पदाधिकारी प्रज्ञा प्रकाश, ज्योति वर्मा, असलम अली, रोजलिन पटनायक, रश्मि, अनुज, जिला इकाई से परियोजना पदाधिकारी राजीव रंजन एवं अमित कुमार, विकास भारती के पदाधिकारी मौजूद थे.