शराब की अवैध बिक्री पर लगे राेक : जदयू
दुमका : जदयू की बैठक सोमवार को छात्र आजसू के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष प्रकाश राही की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संप प्रभारी प्रमोद कुमार राउत मौजूद थे. बैठक में शराब के अवैध कारोबार तथा पशु हाट में होनेवाली वित्तीय अनियमितता के मामलों पर चर्चा की. संजीव दे कृष्णा व […]
दुमका : जदयू की बैठक सोमवार को छात्र आजसू के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष प्रकाश राही की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संप प्रभारी प्रमोद कुमार राउत मौजूद थे. बैठक में शराब के अवैध कारोबार तथा पशु हाट में होनेवाली वित्तीय अनियमितता के मामलों पर चर्चा की. संजीव दे कृष्णा व राकेश कुमार महतो ने संबधित दोषियों पर कारवाई की मांग की.
जदयू संगठन महामंत्री पवन साह ने कहा कि पशु व्यापारियों से हाट शुल्क के नाम पर राशि लेकर बगैर रसीद दिये भारी संख्या में पशुओं को छोड़ दिये जाते है. इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है. बैठक में रवि मरांडी, अक्षय कुमार, सहदेव मुर्मू, संतोष साहनी उपस्थित थे.