डीलर के खिलाफ आवंटन के बाद भी वितरण नहीं करने का आरोप
लाभुकों की शिकायत के बाद एमओ ने दिया कार्रवाई का भरोसा बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड कार्यालय के समक्ष सोमवार को खरबिला पंचायत के कार्डधारियों ने दो माह से अनाज नहीं मिलने को लेकर मुखिया उषा किरण मुर्मू के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. नारे लगाये. जनवितरण प्रणाली के दुकानदार लाल बास्की पर अनाज वितरण में मनमानी […]
लाभुकों की शिकायत के बाद एमओ ने दिया कार्रवाई का भरोसा
बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड कार्यालय के समक्ष सोमवार को खरबिला पंचायत के कार्डधारियों ने दो माह से अनाज नहीं मिलने को लेकर मुखिया उषा किरण मुर्मू के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. नारे लगाये. जनवितरण प्रणाली के दुकानदार लाल बास्की पर अनाज वितरण में मनमानी एवं अनियमितता को लेकर बीडीओ राजेश डुंगडुंग को आवेदन देकर कारवाई करने की मांग की. अविलंब अनाज उपलब्ध कराने की भी बात कही.
बीडीओ ने कार्डधारियों को अविलंब कार्रवाई करने का आश्वासन देते समय पर अनाज उपलब्ध करवाने की बात कही. मुखिया ने बताया कि सरकार द्वारा अनाज का आवंटन देने के बाद भी डीलर द्वारा वितरण नहीं किया जाना गंभीर मामला है. ग्रामीण पलटन मुर्मू, सुशील मुर्मू, फिलीप मुर्मू, परमेश्वर हेंब्रम, गिरीश हांसदा, सुरेंद्र सोना टुडू, बिटिया सोरेन, नकुल हांसदा, निर्गुण हांसदा, देवीसल हांसदा आदि ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की.
डीलर लाल बास्की के विरुद्ध लगातार शिकायतें मिल रही थी. कार्रवाई करते हुए डीलर को निलंबित कर दिया गया है.
त्रिपुरारी राय, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी