अनाज नहीं मिलने पर कार्डधारियों ने जताया विरोध

रामगढ़ : प्रखंड अंतर्गत लखनपुर पंचायत के कार्डधारियों ने रामगढ़-गोड्डा सड़क मार्ग पर डीलर द्वारा अनाज नहीं दिये जाने को लेकर विरोध किया. कार्डधारियों ने जाड़ी गांव के डीलर श्यामलाल बेसरा पर आरोप लगाया कि नेटवर्क नहीं रहने का बहाना बनाकर अनाज नहीं दिया जा रहा है. कार्डधारियों का कहना है कि जाड़ी गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 5:25 AM

रामगढ़ : प्रखंड अंतर्गत लखनपुर पंचायत के कार्डधारियों ने रामगढ़-गोड्डा सड़क मार्ग पर डीलर द्वारा अनाज नहीं दिये जाने को लेकर विरोध किया. कार्डधारियों ने जाड़ी गांव के डीलर श्यामलाल बेसरा पर आरोप लगाया कि नेटवर्क नहीं रहने का बहाना बनाकर अनाज नहीं दिया जा रहा है. कार्डधारियों का कहना है कि जाड़ी गांव में नेटवर्क होने के बावजूद परेशान किया जा रहा है. विरोध करने वालों में फुलमनी मुर्मू, ताला मुर्मू, मुकेश पंडित, धनंजय पंडित, मुकेश पंडित,

नाचल मुर्मू, प्रधान मुर्मू, ईन्द्रलाल पंडित, उमा देवी, रेनू देवी, दुखनी देवी, ऐमो मुर्मू, सुरजमुनी मुर्मू, मंझली मुर्मू, हरिप्रसाद पंडित आदि शामिल है. डीलर श्यामलाल बेसरा ने बताया कि जुलाई माह तक ई पॉस मशीन पारसियल था. अगस्त माह से आॅनलाइन कर दिया गया है. जाड़ी गांव मे नेट सरबर काम नहीं करने के कारण अनाज वितरण में विलंब हो रहा है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रमाकांत मिश्र ने बताया कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version