भारती चटर्जी होंगी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
दुमका : शिक्षक दिवस पर रानीश्वर मध्य विद्यालय रानीग्राम की शिक्षिका भारती चटर्जी राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित होंगी. विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले उक्त समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देशभर के चुने हुए प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. झारखंड से इस बार चार शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जायेगा. […]
दुमका : शिक्षक दिवस पर रानीश्वर मध्य विद्यालय रानीग्राम की शिक्षिका भारती चटर्जी राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित होंगी. विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले उक्त समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देशभर के चुने हुए प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे.
झारखंड से इस बार चार शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जायेगा. भारती ने 90 के दशक में तत्कालीन उपायुक्त अंजनी कुमार सिंह के कार्यकाल में साक्षरता अभियान के साथ जुड़ कर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने का काम शुरू किया था. जागो बहना समिति के साथ जुड़ कर उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को सशक्त करने में भी महती भूमिका निभायी है.
ग्रामीण महिलाओं को दिया साइकिल चलाने का प्रशिक्षण : भारती के ही प्रयास से यहां ग्रामीण क्षेत्र मे महिलाओं को साइकिल चलाने का प्रशिक्षण दिया गया था. उसी समय जिला साक्षरता समिति की ओर से बिना ब्याज के जागो बहना समिति के सदस्य को किस्त पर साइकिल उपलब्ध करायी गयी थी. गांव की गृहवधु जो चहारदीवारी के अंदर रहती थी,
जागो बहना के बैनर तले प्रखंड कार्यालय पहुंच कर सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ लेना शुरू किया था. भारती चटर्जी द्वारा शिक्षा व जनसरोकार से जुड़े उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर उन्हें राष्ट्रीय सम्मान के लिए चयनित किये जाने पर लोगों में खुशी है.
झारखंड से इस बार चार शिक्षक-शिक्षिकाएं हाेंगी सम्मानित
जागो बहना अभियान से महिलाओं को सशक्त बनाने में निभायी अहम भूमिका