संदिग्ध व्यक्तियों पर रखें पैनी नजर

गोपीकांदर : जिले के गोपीकांदर थाना में बुधवार को संतालपरगना प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा ने दुमका, गोड्डा, पाकुड़ जिले के एसपी, एसडीपीओ, एसएसबी के पदाधिकारी और संबंधित जिले के पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. जिसमें विशेष तौर पर नक्सली समस्या को लेकर चर्चा की गयी. समाज से भटके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 6:00 AM

गोपीकांदर : जिले के गोपीकांदर थाना में बुधवार को संतालपरगना प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा ने दुमका, गोड्डा, पाकुड़ जिले के एसपी, एसडीपीओ, एसएसबी के पदाधिकारी और संबंधित जिले के पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. जिसमें विशेष तौर पर नक्सली समस्या को लेकर चर्चा की गयी. समाज से भटके लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने, नक्सल प्रभावित इलाकाें में समय-समय पर एलआरपी चलाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया.

पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री झा ने बैठक में पहुंचे सभी थाना प्रभारी से उस थाने के अपराध की समीक्षा बारी-बारी से की. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. बैठक में दुमका एसपी मयूर पटेल, पाकुड़ एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल, गोड्डा एसपी हरिलाल चौहान, दुमका के एएसपी अभियान इमानुएल बास्की, पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह, जैप सार्जेंट राहुल कुमार, पुलिस निरीक्षक विवेकानंद, थाना प्रभारी गोपीकांदर फागु होरो, काठीकुंड सचिन दास, अमड़ापाड़ा वीरेंद्र कुमार सिंह, लिट्टीपाड़ा अखिलेश प्रसाद , पाकुड़िया नंद कुमार सिंह, हंसडीहा जितेंद्र सिंह, शिकारीपाड़ा अजय कुमार केशरी, रामगढ़ संजय कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version