चोरी की सामग्री बेचते दो को पुलिस ने दबोचा

दुमका : नगर थाना पुलिस ने उन दो चोरों को धर दबोचने में सफलता पायी है, जिन्होंने नगर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की कई वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को परेशान कर रखा था. इन दोनों चोरों ने अपना नाम संतोष साहा एवं मो सुल्तान बताया है. दोनों चोरी के मोबाइल, आयरन एवं साइकिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 6:00 AM

दुमका : नगर थाना पुलिस ने उन दो चोरों को धर दबोचने में सफलता पायी है, जिन्होंने नगर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की कई वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को परेशान कर रखा था. इन दोनों चोरों ने अपना नाम संतोष साहा एवं मो सुल्तान बताया है. दोनों चोरी के मोबाइल, आयरन एवं साइकिल बेचने के लिए घूम रहा था. इसी दौरान वे दोनों पकड़े गये.

पुलिस ने सुल्तान को एक शिक्षिका के घर हुई चोरी के मामले में आरोपी बनाया है. जानकारी के मुताबिक संतोष साहा ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में गांधी नगर में एक घर में चहारदीवारी फांदकर घर में तीन मोबाइल, डिजिटल कैमरा, पर्स आदि चोरी करने की बात कबूल कर ली है. उसने शांतिनगर-बगानपाड़ा में खिड़की तोड़कर एक घर से मोबाइल, आयरन व दस हजार रुपये नकद चुराने की बात भी कबूल की है. गिलानपाड़ा राजेंद्रनगर में भी उन लोगों ने चोरी के वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था.

उस घर के बाहर खड़े रहकर सुल्तान नजर बनाये हुए था, जबकि अंदर घुसे संतोष साहा ने अलमीरा को तोड़ लिया था, लेकिन तब तक घर की एक महिला उठ गयी थी और उसने उसका हाथ पकड़ लिया था. पर संतोष उसे धक्का देकर भाग निकला. उसी महिला ने युवक की पहचान की थी. जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और संतोष साहा को धर दबोचा गया. उसकी निशानदेही पर ही सुल्तान भी पकड़ा गया.