दुमका क्लब के सामने वृक्ष गिरा

दुमका : भीमराव आंबेदकर चौक के पास दुमका क्लब के ठीक सामने उपायुक्त आवास की चहारदीवारी से सटा एक पुराना आम का वृक्ष गिर गया, जिससे दोपहर बाद तक आंबेडकर चौक से हवाई अड‍्डा जाने वाले मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया. दोपहर बाद वृक्ष को टुकड़े-टुकड़े में काटकर हटवाया गया, जिसके बाद आवागमन सुलभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2017 5:50 AM

दुमका : भीमराव आंबेदकर चौक के पास दुमका क्लब के ठीक सामने उपायुक्त आवास की चहारदीवारी से सटा एक पुराना आम का वृक्ष गिर गया, जिससे दोपहर बाद तक आंबेडकर चौक से हवाई अड‍्डा जाने वाले मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया. दोपहर बाद वृक्ष को टुकड़े-टुकड़े में काटकर हटवाया गया, जिसके बाद आवागमन सुलभ हो सका. अभी इस मार्ग पर कई और पेड़ खतरे का पर्याय बने हुए हैं, जिनकी विशाल टहनियों के गिरने का हमेशा डर बना रहता है.

Next Article

Exit mobile version