पति गैर की पत्नी संग फरार, प्राथमिकी दर्ज
दुमका : एक विवाहित व्यक्ति का अपने ही मुहल्ले की एक विवाहित और बाल-बच्चेदार महिला को भगा ले जाने का मामला थाना पहुंचा है. जानकारी के मुताबिक नूरपाड़ा दुधानी के मरियम बीबी ने प्राथमिकी अपने पति पर दर्ज करायी है. उसका कहना है कि उसका पति नौशाद अंसारी छोटी-छाटी बातों को लेकर अक्सर मारपीट व […]
दुमका : एक विवाहित व्यक्ति का अपने ही मुहल्ले की एक विवाहित और बाल-बच्चेदार महिला को भगा ले जाने का मामला थाना पहुंचा है. जानकारी के मुताबिक नूरपाड़ा दुधानी के मरियम बीबी ने प्राथमिकी अपने पति पर दर्ज करायी है. उसका कहना है कि उसका पति नौशाद अंसारी छोटी-छाटी बातों को लेकर अक्सर मारपीट व प्रताड़ित करता रहता है. वह उपमुखिया है ओर उसके तीन बच्चे हैं. पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसने कहा है कि उनका मुहल्ले की ही एक महिला से नाजायज संबंध है.
मामले में 22 अगस्त को एक सामाजिक बैठक भी हुई थी, जिसमें उसके पति ने अपना दोष स्वीकार किया था और भविष्य में फिर से ऐसी गलती नहीं करने की बात कही थी. लेकिन दो दिन पहले 30 अगस्त को उसका पति उक्त महिला को लेकर भाग गया. उसने आशंका जतायी है कि अब वह उसके साथ शादी भी कर लेगा. मरियम ने मामले में दो और लोगों पर सहयोग करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में नौशाद के अलावा उस महिला को भी अभियुक्त बनाया है.