सरैयाहाट : पांच दिन पहले अपह्रत चौदह साल की एक छात्रा का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है. 28 अगस्त को घर से स्कूल गयी उक्त छात्रा का बीच रास्ते से अपहरण कर लिया गया था. घटना के पांचवें दिन पिता ने थाना में हड़ोखा गांव के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस छात्रा का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
प्राथमिकी में पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी आदर्श उच्च विद्यालय मोहरा में कक्षा नौ में पढ़ती है. 28 अगस्त को घर से स्कूल जाने के लिए निकली तो लौट कर नहीं आयी. स्कूल से घर आने के क्रम में गांव के पांडव मंडल, कांति मंडल, विनोद मंडल, नवनीत मंडल व किशोरी मंडल ने उसका अपहरण कर लिया. बताया कि आरोपियों से पहले से जमीन विवाद है. इसी विवाद के कारण बेटी का अपहरण किया गया है. थाना प्रभारी महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छात्रा की बरामदगी में जुटी हुई है.