ट्रक ने पीछे से मारी बाइक को ठोकर चिकित्सा पदाधिकारी घायल
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को नंदी चौक समीप अज्ञात ट्रक ने पीछे से जरमुंडी सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अनिष कुमार की बाइक को जोरदार ठोकर मार दी. जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गये. घटना में उनका पैर टूट गया. हेलमेट पहने रहने के कारण वे बाल-बाल बच […]
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को नंदी चौक समीप अज्ञात ट्रक ने पीछे से जरमुंडी सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अनिष कुमार की बाइक को जोरदार ठोकर मार दी. जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गये. घटना में उनका पैर टूट गया. हेलमेट पहने रहने के कारण वे बाल-बाल बच गये. दुर्घटना के बाद ट्रक तेज गति में दुमका की ओर भाग गया. ग्रामीण संदीप पांडेय, पिंकु पंडा आदि ने डाॅ अनिष को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर किया. घटना में चिकित्सक की बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी.