करंट की चपेट में आकर बौंसी के युवक की मौत

दुमका : बिहार के बांका जिले के श्यामबाजार निवासी एक युवक की करंट लगने से दुमका के महुआडंगाल में मौत हो गयी. मृतक का नाम अनिल ततवा था. वह मजदूरी करने इस मुहल्ले के अशोक महतो के घर आया था. पीलर ढालने के क्रम में बारिश शुरू हो गयी और वह बारिश से बचने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2017 5:05 AM

दुमका : बिहार के बांका जिले के श्यामबाजार निवासी एक युवक की करंट लगने से दुमका के महुआडंगाल में मौत हो गयी. मृतक का नाम अनिल ततवा था. वह मजदूरी करने इस मुहल्ले के अशोक महतो के घर आया था. पीलर ढालने के क्रम में बारिश शुरू हो गयी और वह बारिश से बचने के लिए बगल के एक घर में चला गया, जहां वह करंट के तार की चपेट में आ गया.

आनन-फानन में काम करने वाले मजदूर उसे साथ लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, मगर डरकर सभी ऑटो से उतारने के बाद फरार हो गये. जानकारी के मुताबिक वह रसिकपुर में किराये के एक कमरे में रहता था. अप्रैल महीने में ही उसकी शादी भी हुई थी. कुछ दिनों तक उसने कपड़े की एक दुकान में भी काम किया. पर इधर के दिनों में वह दिहाड़ी मजदूरी करने लगा था. समाचार लिखे जाने तक परिजन नहीं पहुंचे थे. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version