भादो पूर्णिमा आज, जुटेगी हजारों की भीड़
बासुकिनाथ : भाद्रपद पूर्णिमा पर बाबा फौजदारीनाथ दरबार में जलाभिषेक के लिए कांवरियों की उमड़ने वाली संभावित भीड़ को लेकर मंदिर प्रबंधन सजग है. प्रतिनियुक्त कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. मंदिर प्रभारी सह अंचलाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी ने बताया कि मंदिर का पट तीन बजे भोर में खुलेगा तथा सरकारी पूजा के बाद […]
बासुकिनाथ : भाद्रपद पूर्णिमा पर बाबा फौजदारीनाथ दरबार में जलाभिषेक के लिए कांवरियों की उमड़ने वाली संभावित भीड़ को लेकर मंदिर प्रबंधन सजग है. प्रतिनियुक्त कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. मंदिर प्रभारी सह अंचलाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी ने बताया कि मंदिर का पट तीन बजे भोर में खुलेगा तथा सरकारी पूजा के बाद जलार्पण शुरू होगा. पूर्णिमा पर करीब एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के जलार्पण करने की संभावना है. पूर्णिमा के कारण बाबा मंदिर में स्थानीय व दूर-दराज के गांवों से भी काफी भीड़ जुटेगी. हिंदू संस्कृति में पूर्णिमा का काफी महत्व है.