बाबा फौजदारीनाथ अढ़ैया मेला शुरू
बासुकिनाथ: भाद्रपद मास गुरुवार को बाबा फौजदारीनाथ दरबार में शिवभक्तों की भीड़ के साथ अढ़ैया मेला शुरू हो गया. श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण व्यवस्था में मंदिर प्रबंधन जुटा रहा. उत्तरवाहिणी गंगा से जल भर कर पैदल चलने वाले शिवभक्त सुल्तानगंज एवं भागलपुर बरारी घाट से श्रद्धालु नंगे पांव चल कर फौजदारी दरबार गाजे-बाजे के साथ […]
बासुकिनाथ: भाद्रपद मास गुरुवार को बाबा फौजदारीनाथ दरबार में शिवभक्तों की भीड़ के साथ अढ़ैया मेला शुरू हो गया. श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण व्यवस्था में मंदिर प्रबंधन जुटा रहा. उत्तरवाहिणी गंगा से जल भर कर पैदल चलने वाले शिवभक्त सुल्तानगंज एवं भागलपुर बरारी घाट से श्रद्धालु नंगे पांव चल कर फौजदारी दरबार गाजे-बाजे के साथ पहुंच कर जलार्पण किया.
करीब 35 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की. महिला-पुरुष कांवरियों को बारी-बारी से गर्भगृह के अंदर प्रवेश करा कर पुलिस व्यवस्था के तहत पूजा-अर्चना करायी गयी. पूरा मंदिर परिसर बोल बम -बोल व हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान रहा.