बिखरे मिले बीयर के बोतल के टुकड़े

दुमका : दुमका पुलिस को घटनास्थल से पीड़िता के कपड़े, हेयरपीन के अलावा आरोपितों द्वारा डराने के लिए इस्तेमाल की गयी चाकू सहित अन्य सामान तो उसी रात बरामद कर लिये गये थे, जब गैंगरेप की वारदात हुई थी. वहीं घटनास्थल पर जगह-जगह बीयर के बोतल के टुकड़े गिरे पड़े थे. कुछ पानी की खाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 5:56 AM

दुमका : दुमका पुलिस को घटनास्थल से पीड़िता के कपड़े, हेयरपीन के अलावा आरोपितों द्वारा डराने के लिए इस्तेमाल की गयी चाकू सहित अन्य सामान तो उसी रात बरामद कर लिये गये थे, जब गैंगरेप की वारदात हुई थी. वहीं घटनास्थल पर जगह-जगह बीयर के बोतल के टुकड़े गिरे पड़े थे. कुछ पानी की खाली बोतलें भी गिरी पड़ी थी. ऐसे में पुलिस शाम के वक्त असामाजिक तत्वों के अक्सर यहां जुटते रहने का भी साक्ष्य मिला है जानकारी के मुताबिक एसपी मयूर पटेल की अगुआई में प्रशिक्षु डीएसपी नवीन कुमार सिंह, कांड के अनुसंधानकर्ता सह नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज ठाकुर, जामा के थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय तथा काठीकुंड के थाना प्रभारी सचिन कुमार दास, मुफस्सिल थाना के एसआइ शशिकांत ठाकुर मुख्य रूप से शामिल थे. साक्ष्य संकलन की दृष्टि से उन स्थानों को सफेद घेरे से घेरा गया, जहां दुष्कर्म की वारदात हुई थी.

Next Article

Exit mobile version