पीड़िता को मिले न्याय, दोषियों को हो फांसी की सजा
दुमका : बीते दिन हुए गैंगरेप को लेकर स्थानीय युवकों ने विरोध मार्च मनीष माइकल के नेतृत्व में निकाला गया. विरोध मार्च पूरे शहर का भ्रमण करते हुए लोगों से पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सहयोग की अपील की. श्री माइकल ने कहा कि इस प्रकार की घटना काफी चिंता का विषय है. इतनी […]
दुमका : बीते दिन हुए गैंगरेप को लेकर स्थानीय युवकों ने विरोध मार्च मनीष माइकल के नेतृत्व में निकाला गया. विरोध मार्च पूरे शहर का भ्रमण करते हुए लोगों से पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सहयोग की अपील की. श्री माइकल ने कहा कि इस प्रकार की घटना काफी चिंता का विषय है. इतनी घृणित काम करने वाले दोषियों को सरकार व कानून फांसी की सजा दें.
ताकि इतिहास में इस प्रकार की घटना ना घट सके. साथ ही सरकार पीड़िता को उचित मुआवजा दे. जिससे उसका जीवन यापन हो सके. मौकं पर राहुल रोहन, जोय टुडू, सुशांत टुडू, अमित मरांडी, क्रिस्टोफर बास्की, मार्टीन बास्की, सुशांत टुडू, रोहन बेसरा, आदित्य ओझा आदि थे.