35 मवेशी जब्त, व्यापारी फरार कार्रवाई ट्रक से बिहार से बंगाल पशु ले जा रहे थे तस्कर

दुमका : एसपीसीए के इंस्पेक्टर संजीव कुमार मिश्रा ने पुसारो से श्रीअमड़ा के बीच निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के पास से बिहार के मानसी से पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे एक ट्रक में भरे 35 मवेशियों को जब्त कर लिया है. पशु तस्करी करने वाला व्यापारी फरार हो गया. मवेशियों को शहर के समीर लायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 5:40 AM

दुमका : एसपीसीए के इंस्पेक्टर संजीव कुमार मिश्रा ने पुसारो से श्रीअमड़ा के बीच निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के पास से बिहार के मानसी से पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे एक ट्रक में भरे 35 मवेशियों को जब्त कर लिया है. पशु तस्करी करने वाला व्यापारी फरार हो गया. मवेशियों को शहर के समीर लायक की गोशाला में रखा गया है.

सुबह-सुबह सूचना मिलने के बाद जिले के एसपी की सूचना पर एसपीसीए इंस्पेक्टर संजीव मिश्रा मुफस्सिल थाना पुलिस का सहयोग लेकर पीछा करते हुए ब्रिज की समीप पहुंचे. पुलिस को देख कर सभी गाड़ी से कूद कर फरार हो गये. नगर थाना में अज्ञात तस्करों पर मामला दर्ज कर मवेशियों को जिम्मेनामा में दे दिया गया. इससे पहले सोमवार को भी दल के सदस्यों ने मसानजोर से दो तस्करों के साथ पांच मवेशियों को जब्त किया था. इन दोनों आरोपितों को मंगलवार को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

श्री मिश्रा ने बताया कि सोमवार को की गयी कार्रवाई में आरोपित दुबराजपुर निवासी जैनुल खां एवं नैदुल इस्लाम को पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 47 ए बी एवं सी, 48, 49 ए बी, 50, 52, 54 (1), 56 ए बी सी एफ एवं झारखंड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4 ए एवं बी के तहत मामला दर्ज किया गया और न्यायालय में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.

सालभर में 79 मामले, 1623 पशु जब्त
सालभर के दौरान अबतक दुमका में पूरे राज्य में सर्वाधिक कार्रवाई हुई है. कुल इस जिले में 79 मामले दर्ज किये गये हैं तथा 1623 पशुओं को जब्त किया गया है. इतना ही नहीं पशु तस्करी के अपराध में अभी तक 200 से अधिक लोगों को जेल भेजा चुका है.
संजीव कुमार मिश्रा, एसपीसीए इंस्पेक्टर

Next Article

Exit mobile version