विधवा पेंशन के लिए भटक रही महिलाएं
रानीश्वर : विधवा पेंशन के लिए आसनबनी के कई महिलाएं कई महीनों से भटक रही है़ं मंगलवार को पंचायत समिति सदस्य प्रदीप मंडल के साथ अंचल कार्यालय पहुंच कर चार विधवाओं ने विधवा पेंशन व पारिवारिक लाभ योजना के लिए आवेदन किया़ आसनबनी के विधवा मंगला पाल, उर्मिला पाल, अपराजिता मंडल व जमुना पाल ने […]
रानीश्वर : विधवा पेंशन के लिए आसनबनी के कई महिलाएं कई महीनों से भटक रही है़ं मंगलवार को पंचायत समिति सदस्य प्रदीप मंडल के साथ अंचल कार्यालय पहुंच कर चार विधवाओं ने विधवा पेंशन व पारिवारिक लाभ योजना के लिए आवेदन किया़ आसनबनी के विधवा मंगला पाल, उर्मिला पाल, अपराजिता मंडल व जमुना पाल ने आवेदन दिया़
उर्मिला पाल के पति का कुछ माह पहले मृत्यु हो गयी है़ उसके बाद से उर्मिला को परिवार चलाना मुश्किल हो गया. पंचायत समिति सदस्य प्रदीप मंडल ने बताया कि जरूरतमंदों को जल्द से जल्द विधवा पेंशन का लाभ मिल सके इसके लिए पहल किया जायेगा़