डीएलएसए सचिव से मिले पीड़िता के पिता व ब्वाॅयफ्रेंड का भाई
दुमका : गैंग रेप की शिकार हुई आदिवासी युवती के पिता और पीड़िता के ब्वाॅयफ्रेंड के भाई ने मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निशांत कुमार से मुलाकात की तथा घटना को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर अपनी बात रखी. परिजनों ने इस विकट परिस्थिति में मनोबल ऊंचा करने के लिए किये गये प्रयास […]
दुमका : गैंग रेप की शिकार हुई आदिवासी युवती के पिता और पीड़िता के ब्वाॅयफ्रेंड के भाई ने मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निशांत कुमार से मुलाकात की तथा घटना को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर अपनी बात रखी. परिजनों ने इस विकट परिस्थिति में मनोबल ऊंचा करने के लिए किये गये प्रयास पर कृतज्ञता जाहिर की.
वहीं पीड़िता के ब्वाॅयफ्रेंड के भाई ने बताया कि घटना के चश्मदीद उसके भाई को तो सुरक्षा प्रदान की गयी है, लेकिन उसकी मां को अपनी नौकरी के लिए हर दिन 40 किमी दूर आना-जाना पड़ता है, जिससे वे लोग उनकी सुरक्षा को लेकर सशंकित रहते हैं. उसने मां का शहर में स्थानांतरण कराने की दिशा में अनुरोध किया, ताकि वे लोग एक साथ इस विकट परिस्थिति में रह सके. सचिव ने इससे संबंधित एक आवेदन देने को कहा, ताकि इस मामले में प्राधिकार द्वारा बनायी गयी समिति के जरिये व उपायुक्त से इस दिशा में वार्ता कर आवश्यक पहल करायी जा सके.