दुमका के सभी केजीएवी को आइएसओ सर्टिफिकेट

दुमका : दुमका जिले के सभी 10 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय आइएसओ सर्टिफाइड हो गये हैं. झारखंड में पहली बार किसी भी जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालयों को आइएसओ सर्टिफिकेशन मिला है. ऐसे प्रमाण-पत्र मिलने से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्राओं में हर्ष है. 22 सितंबर को मिलेगा प्रमाण-पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 5:54 AM

दुमका : दुमका जिले के सभी 10 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय आइएसओ सर्टिफाइड हो गये हैं. झारखंड में पहली बार किसी भी जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालयों को आइएसओ सर्टिफिकेशन मिला है. ऐसे प्रमाण-पत्र मिलने से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्राओं में हर्ष है.

22 सितंबर को मिलेगा प्रमाण-पत्र : 22 सितंबर को गृहमंत्री राजनाथ सिंह जब रघुवर सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर आयोजित समारोह में योजनाओं का उद‍्घाटन-शिलान्यास करेंगे, उसी क्रम में इसकी भी विधिवत घोषणा की जायेगी और सर्टिफिकेट स्कूलों को प्रदान कर दिया जायेगा. जिले के डीसी मुकेश कुमार की पहल पर दुमका के सभी दस कस्तूरबा विद्यालयों को इसके लिए तैयार किया गया था.
दुमका के सभी केजीएवी…
कमोबेश सभी कस्तूरबा विद्यालय में पठन-पाठन से लेकर रचनात्मक गतिविधियां काफी बेहतर रही हैं, परंतु जब आइएससो प्रमाणिकता को लेकर पहल हुई तो इसे और बेहतर करने में सभी विद्यालयों ने जी-तोड़ कोशिश की, जिसका परिणाम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता, गैर शैक्षणिक गतिविधि और कौशल विकास के क्षेत्र में दिखा. लक्ष्य इंटरनेशनल के ट्रेनर शुभंजन बनर्जी ने इससे पहले सभी वार्डन व टीचर को मोटिवेट किया. उन्हें ट्रेनिंग दी. बाद में उनका एसओपी लिया गया. तब जाकर मूल्यांकन दल ने पहुंच कर विभिन्न मानक स्तरों पर विद्यालय की जांच की और तीन साल के लिए यह प्रमाणिकता प्रदान की.
जिले के सभी 10 कस्तूरबा विद्यालय को आइएसओ 9001: 2015 की प्रमाणिकता मिली है. क्वालिटी एजुकेशन, वोकेशनल ट्रेनिंग, स्पोर्ट्स व कल्चरल एक्टिविटी, ड्रॉप आउट व कमजोर व अभिवंचित वर्ग की बालिकाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए यह प्रमाण-पत्र मिला है. यह प्रमाणिकता तीन वर्षों के लिए मिली है. इस उपलब्धि को बरकरार रखने की कोशिश की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version