ऑपरेशन से किया इनकार, हंगामा
रोष. बंध्याकरण को पहुंची 26 महिलाओं को देख डॉक्टर बाबू हुए नाराज प्रखंड चिकित्सा प्रभारी के समझाने पर माने, मामला कराया शांत सीएस के निर्देश के बाद शुरू हुआ ऑपरेशन बासुकिनाथ : रेफरल अस्पताल में बंध्याकरण कराने पहुंची महिला के परिजनों ने बुधवार को जम कर हंगामा मचाया. दरअसल दुमका से बंध्याकरण करने पहुंचे डॉक्टर […]
रोष. बंध्याकरण को पहुंची 26 महिलाओं को देख डॉक्टर बाबू हुए नाराज
प्रखंड चिकित्सा प्रभारी के समझाने पर माने, मामला कराया शांत
सीएस के निर्देश के बाद शुरू हुआ ऑपरेशन
बासुकिनाथ : रेफरल अस्पताल में बंध्याकरण कराने पहुंची महिला के परिजनों ने बुधवार को जम कर हंगामा मचाया. दरअसल दुमका से बंध्याकरण करने पहुंचे डॉक्टर ने मरीजों के ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया. जिसे लेकर परिजनों का आक्रोश फूटा और जम कर हंगामा मचाया. बीटीटी संजीव कुमार एवं पुतुल दत्ता ने बताया कि सहिया साथी द्वारा बंध्याकरण कराने के लिए विभिन्न गांवों से 30 महिलाओं को सुबह रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. पंजीयन के बाद 26 महिलाओं का चयन बंध्याकरण के लिए किया गया. देर शाम ऑपरेशन करने पहुंचे डॉक्टर सर्जन डाॅ ओम प्रकाश ने इतने मरीजों का ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया.
इस बात को लेकर महिला के परिजनों ने अस्पताल परिसर में ही हंगामा करने लगा. प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ विजयकांत तिवारी ने सभी महिलाओं एवं उसके परिजनों को समझाया तब जाकर सभी शांत हुए. चिकित्सा प्रभारी ने सिविल सर्जन को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने सर्जन डाॅ ओम प्रकाश एवं एनेस्थेसिस डाॅ लखन सोरेन को सभी मरीजों का ऑपरेशन करने का निर्देश दिया. प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डाॅ विजयकांत तिवारी ने बताया कि दुर्गापूजा के बाद महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी का शिविर लगाया जायेगा. मौके पर संजीव कुमार, पूनम देवी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.