संताल के विकास पर सरकार का फोकस

दुमका : शुक्रवार को उपराजधानी दुमका में गृहमंत्री राजनाथ सिंह तो होंगे ही, मुख्यमंत्री समेत पूरी राज्य सरकार होगी. आला अधिकारी होंगे और तकरीबन पचास हजार आमजन भी होंगे. ऐसे में दुमका का स्वास्थ्य महकमा को विशेष अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है. सदर अस्पताल के तीसरे तल में तीन कमरों को अत्याधुनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2017 5:37 AM

दुमका : शुक्रवार को उपराजधानी दुमका में गृहमंत्री राजनाथ सिंह तो होंगे ही, मुख्यमंत्री समेत पूरी राज्य सरकार होगी. आला अधिकारी होंगे और तकरीबन पचास हजार आमजन भी होंगे. ऐसे में दुमका का स्वास्थ्य महकमा को विशेष अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है. सदर अस्पताल के तीसरे तल में तीन कमरों को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस कर विशेष वार्ड का रूप दिया गया है. यहां तमाम विशेषज्ञ डॉक्टर को तैनात रखा जायेगा. अस्पताल के सारे कर्मियों को प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहने को कहा गया है. सभी को हिदायत दी गयी है कि वे अपनी पोशाक में और कर्तव्यस्थल पर रहें. अस्पताल के सभी बेड पर साफ-सुथरे बेडसीट लगाने को भी कहा गया है.

दवा की समुचित व्यवस्था भी अस्पताल प्रबंधन ने की है. वहीं हवाई अड‍्डा के बगल में स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आसनसोल को भी संसाधनों से लैश कर दिया गया है. यह स्वास्थ्य केंद्र एयरपोर्ट की चहादीवारी से सटा और चंद मीटर के फासले पर है. ऐसे में यहां भी कई डाॅक्टर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. देवघर से भी तीन स्नपेशलिस्ट डाॅक्टर सर्जन, फिजिशियन एवं एनेस्थेटिक को बुलाया गया है. पांच एंबुलेंस भी दबाहर से मंगवाया गया है. शुक्रवार को कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल पर भी डाॅक्टरों की टीम को तैनात किया गया है. वहां अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version