3184 करोड़ की योजना का शिलान्यास-उदघाटन
दुमका : कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रिमोट का बटन दबाकर संताल के छह जिले और गिरिडीह जिले की 3184 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसमें आरइओ, पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा विभाग, सेतु योजना, भूमि संरक्षण, कल्याण विभाग और पीएचइडी की योजनाएं शामिल है. इस अवसर पर गृह मंत्री व […]
दुमका : कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रिमोट का बटन दबाकर संताल के छह जिले और गिरिडीह जिले की 3184 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसमें आरइओ, पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा विभाग, सेतु योजना, भूमि संरक्षण, कल्याण विभाग और पीएचइडी की योजनाएं शामिल है.
इस अवसर पर गृह मंत्री व मुख्यमंत्री ने मयूराक्षी सिल्क ब्रांड की लांचिंग की. इस दौरान उन्होंने गरीब कल्याण मेले के तहत लाभान्वित होने वाले कई लाभुकों को प्रमाण पत्र, दुधारू गाय, उज्जवला गैस योजना के तहत गैस कनेक्शन, सेल्फ हेल्प ग्रुप को सहायता राशि प्रदान किया. गृह मंत्री ने दुमका समाहरणालय को आइएसओ सर्टिफाइड घोषित होने पर दुमका डीसी मुकेश कुमार को प्रमाण पत्र सौंपा.