अवैध लकड़ी लदा वाहन जब्त चालक व खलासी को जेल
रानीश्वर : मसानजोर पुलिस के सहयोग से रानीबहाल के वनपाल ने लकड़ी से लदा एक वाहन को जब्त किया है़ वही चालक और खलासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.... वनपाल वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पिकआप वैन डब्ल्यू बी 53/6166 सिमल की लकड़ी लादकर बंगाल की ओर जा रहा था. जिसे मसानजोर […]
रानीश्वर : मसानजोर पुलिस के सहयोग से रानीबहाल के वनपाल ने लकड़ी से लदा एक वाहन को जब्त किया है़ वही चालक और खलासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
वनपाल वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पिकआप वैन डब्ल्यू बी 53/6166 सिमल की लकड़ी लादकर बंगाल की ओर जा रहा था. जिसे मसानजोर थाना के पास जब्त किया गया. बताया कि लकड़ी माफिया द्वारा बागनल के पास से जिंदा सिमल का पेड़ काट कर उसे पिकअप वैन पर लाद कर बंगाल के राजनगर आरा मील ले जाया जा रहा था़ गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गाड़ी को जब्त किया गया.
जिसमें 14 पीस सिमल की लकड़ी बरामद की गयी है. बंगाल के लकड़ी माफियाओं की नजर इस क्षेत्र के पेड़ों पर टीका हुआ है़ रानीबहाल वनक्षेत्र के विभिन्न इलाके से लकड़ी माफिया जिंदा पेड़ काट कर बंगाल के राजनगर के आरा मील में बेच देते है. लकड़ी माफियाओं को वाहन की चिंता नहीं होने के कारण बार बार वाहन पकड़े जाने के बावजूद यह धंधा जारी रखा है़
