छुट्टियां रद्द, टिकट कैंसल करा रहे डॉक्टर

दुमका : दुर्गापूजा और मुहर्रम को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राज्यभर के सभी चिकित्सक और कर्मियों के अवकाश को रद‍्द कर दिया है तथा उनके छुट्टियां रद्द कर दी गयी है. सचिव के पत्र के मुताबिक अब दो अक्तूबर तक कोई भी डॉक्टर या चिकित्साकर्मी अवकाश पर नहीं जा सकेंगे. कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 5:34 AM

दुमका : दुर्गापूजा और मुहर्रम को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राज्यभर के सभी चिकित्सक और कर्मियों के अवकाश को रद‍्द कर दिया है तथा उनके छुट्टियां रद्द कर दी गयी है. सचिव के पत्र के मुताबिक अब दो अक्तूबर तक कोई भी डॉक्टर या चिकित्साकर्मी अवकाश पर नहीं जा सकेंगे. कई चिकित्सकों-चिकित्सा पदाधिकारियों ने पर्व-त्योहार के दौरान बाहर जाने की योजना बनाते हुए टिकट बनवा रखा था, अब वे सभी टिकट कैंसल करा रहे हैं.