ड्यूटी पर तैनात एएनएम को शो-कॉज
ऑक्सीजन सिलिंडर की होगी जांच, तथ्य सामने आने के बाद होगी कार्रवाई दुमका : सदर अस्पताल के आइसीयू वार्ड में मंगलवार को एक मरीज की हुई मौत के मामले में सदर अस्पताल के अस्पताल उपाधीक्षक डॉ दिलीप केशरी ने स्पष्टीकरण पूछा गया है. डॉ केशरी ने बताया कि मामले को विभाग ने गंभीरता से लिया […]
ऑक्सीजन सिलिंडर की होगी जांच, तथ्य सामने आने के बाद होगी कार्रवाई
दुमका : सदर अस्पताल के आइसीयू वार्ड में मंगलवार को एक मरीज की हुई मौत के मामले में सदर अस्पताल के अस्पताल उपाधीक्षक डॉ दिलीप केशरी ने स्पष्टीकरण पूछा गया है. डॉ केशरी ने बताया कि मामले को विभाग ने गंभीरता से लिया है. इस संदर्भ में उस वक्त ड्यूटी में तैनात नर्स से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा कि क्या ऑक्सीजन सिलिंडर लगाने में लापरवाही हुई है. उन्होंने बताया कि आइसीयू वार्ड में उपयोग में लाये गये ऑक्सीजन सिलिंडर की भी जांच करायी जायेगी, ताकि तथ्य सामने आ सके.