466 केंद्र होंगे अति संवेदनशील
दुमका लोकसभा क्षेत्र में होंगे 1,672 मतदान केंद्र दुमका : इस बार 16वीं लोकसभा चुनाव को लेकर दुमका संसदीय क्षेत्र में 1672 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें से 466 मतदान केंद्र अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है, जबकि 556 संवेदनशील तथा 650 सामान्य बूथ चिह्न्ति किये गये हैं. दुमका जिले के 966 […]
दुमका लोकसभा क्षेत्र में होंगे 1,672 मतदान केंद्र
दुमका : इस बार 16वीं लोकसभा चुनाव को लेकर दुमका संसदीय क्षेत्र में 1672 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें से 466 मतदान केंद्र अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है, जबकि 556 संवेदनशील तथा 650 सामान्य बूथ चिह्न्ति किये गये हैं. दुमका जिले के 966 बूथ में से 408 बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. पुलिस अधीक्षक निर्मल कुमार मिश्र ने बताया कि अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाना पुलिस-प्रशासन की प्राथमिकता है.
संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पर्याप्त संख्या में सीपीएमएफ सुरक्षा बल प्राप्त हो रहा है. सुरक्षा बल उन मार्गो में भी तैनात किये जायेंगे, जहां से पोलिंग पार्टी मतदान कराकर लौटेगी. कलस्टर से बूथ तक सुरक्षित पहुंचाना और उनकी सकुशल वापसी भी सुनिश्चित करायी जायेगी. श्री मिश्र ने बताया कि कल 13 अप्रैल तक स्पष्ट हो जायेगा कि दुमका जिला को कितना बल प्राप्त होगा.