बापू व शास्त्री की जयंती मनी

बासुकिनाथ : राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की बैठक सोमवार को बासुकिनाथ के दुमका धर्मशाला में हुई. इस दौरान संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. संगठन के जिला समन्वयक डॉ अमित कुमार झा ने गांधी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सत्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 4:12 AM

बासुकिनाथ : राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की बैठक सोमवार को बासुकिनाथ के दुमका धर्मशाला में हुई. इस दौरान संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. संगठन के जिला समन्वयक डॉ अमित कुमार झा ने गांधी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सत्य एवं अंहिसा के पुजारी गांधी जी पंचायती राज व्यवस्था के पक्षधर थे. वे कहते थे कि देश की आत्मा गांवों में बसती है. गांव की सरकार सशक्त होने पर ही सम्पूर्ण देश मजबूत होगा. लालबहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र पर भी डॉ झा ने प्रकाश डाला. उन्होंने राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के उद्वेश्यों पर विस्तार से चर्चा की.

Next Article

Exit mobile version