जाहेरथान की घेराबंदी नहीं हुई, तो करेंगे प्रदर्शन
दुमका : ग्राम प्रधान मांझी संगठन की बैठक इंडोर स्टेडियम में सोमवार को भीम प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में हुई. इसमें जाहेरथान घेराबंदी कार्य को जल्द चालू करने को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही घेराबंदी कार्य चालू नहीं होने पर नवंबर में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में अपनी समस्याओं को […]
दुमका : ग्राम प्रधान मांझी संगठन की बैठक इंडोर स्टेडियम में सोमवार को भीम प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में हुई. इसमें जाहेरथान घेराबंदी कार्य को जल्द चालू करने को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही घेराबंदी कार्य चालू नहीं होने पर नवंबर में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में अपनी समस्याओं को लेकर छह अक्तूबर को भू बंदोबस्त पदाधिकारी से मिलने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में भी सोरेन, रूसोराम बास्की, इंगलिशलाल मरांडी, कुंवर हांसदा, विभूति भूषण यादव, जगलाल माजी, रामप्रसाद राय, गुपिनाथ मरांडी, पुलिस हेंब्रम, शंकरपद मंडल, छविनाथ मंडल, मुंशी कोल, अजीत मिश्र, मीरू हांसदा, देवी हांसदा, रासमुनी कोहली, मुंशी मुर्मू, मनेश्वर हेंब्रम आदि उपस्थित थे.