किसी भी सूरत में न दिखे शहर गंदा

सख्ती . मंत्री लोइस मरांडी ने नप अध्यक्ष व अधिकारियों संग की बैठक, कहा दुमका : समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने उपराजधानी दुमका के अनुरूप शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था करने में विफल नगर परिषद के रवैये पर नाराजगी जतायी है. उन्होंने कड़ी हिदायत देते हुए कहा है कि किसी भी सूरत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 5:13 AM

सख्ती . मंत्री लोइस मरांडी ने नप अध्यक्ष व अधिकारियों संग की बैठक, कहा

दुमका : समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने उपराजधानी दुमका के अनुरूप शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था करने में विफल नगर परिषद के रवैये पर नाराजगी जतायी है. उन्होंने कड़ी हिदायत देते हुए कहा है कि किसी भी सूरत में शहर गंदा नहीं दिखना चाहिए. पर्व-त्योहारों के समय में भी उन्होंने गंदगी देख क्षोभ जताया और वार्ड में सफाई का कार्य करने वाली संस्थाओं का इकरारनामा अवधि खत्म हो जाने पर नये सिरे से सफाई व्यवस्था को लेकर योजना बनाने का निर्देश दिया.
उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक वार्ड में साफ-सफाई के लिए अलग-अलग संसाधन की आवश्यकताएं हैं. किसी क्षेत्र में ज्यादा मानव संसाधन का उपयोग करना पड़ सकता है, लिहाजा उनका आकलन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सफाई का कार्य कराने वाली संस्थाओं के नये सिरे से चयन से पहले यह समीक्षा कर लेने को जरूरी बताया. उन्होंने यह भी कहा कि अगर स्थायी संस्थाएं इस तरह के कार्य में सक्षम खुद को साबित नहीं कर पा रही हैं, तो बाहर की भी संस्थाओं की सेवा ली जाये,
पर स्वच्छता के मुद‍्दे पर किसी तरह का समझौता न हो. मंत्री ने कहा कि टीन बाजार और मेन रोड अभी भी पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है. इसके लिए फिर से प्रयास की जरूरत है. तालाबों की भी सफाई पर ध्यान रखा जाये. प्रयास रहे कि पूजा पर्व ही नहीं आम दिन में भी दुमका पूरी तरह से साफ-सुथरा नजर आये. दुर्गा पूजा के बाद शहर में कई स्थानों पर गंदगी का ढेर लग गया है. तुरंत अभियान चलाकर गंदगी को साफ किया जाये. दीपावली और छठ पर पूरा शहर साफ दिखे, इसके लिए संबंधित लोगों से काम कराया जाये.
नये सिरे से सफाई व्यवस्था को लेकर योजना बनाने का निर्देश
ठोस कचरा प्रबंधन के लिए हो जगह की तलाश
बैठक में शहर के कचरे के निस्तार के लिए अब तक स्थल न मिल पाने पर भी चर्चा हुई. बैठक में बताया गया कि रामपुर मौजा में इसके लिए स्थल चिन्हित भी हुआ था, जिसके लिए 10 एकड़ जमीन अधिग्रहित करने हेतु 4.79 करोड़ रुपये भी संबंधित विभाग को उपलब्ध करा दिया गया था. पर नागर विमानन विभाग के आपत्ति की वजह से यह जमीन अधिग्रहित नहीं हुई, अब कोरैया असैर गुहियाजोरी में जमीन की तलाश की जा रही है. मंत्री ने इसके लिए जमीन की तलाश जल्द पूरा कराने का भी निर्देश दिया. बैठक में अध्यक्ष अमिता रक्षित, कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी, सिटी मैनेजर मेघनाथ चौधरी, अंजु मुर्मू, प्रधान सहायक प्रेम कुमार दुबे, सफाई संवेदक विजय कुमार, राजेश चौधरी व रेवती नंदन चौधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version