दुमका : मुफस्सिल थाना की पुलिस के साथ मिलकर एसपीसीए के इंस्पेक्टर संजीव मिश्र ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए पुसारो के पास एडीबी रोड से होते हुए पश्चिम बंगाल के सैंतिया की ओर ले जाये जा रहे दो ट्रकों से 75 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया है. इन पशुओं को बिहार के बेगूसराय जिले से पुसारो होते हुए बंगाल पहुंचाने की कोशिश हो रही थी.
BREAKING NEWS
बेगूसराय से सैंतिया ले जाये जा रहे 75 पशु जब्त
दुमका : मुफस्सिल थाना की पुलिस के साथ मिलकर एसपीसीए के इंस्पेक्टर संजीव मिश्र ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए पुसारो के पास एडीबी रोड से होते हुए पश्चिम बंगाल के सैंतिया की ओर ले जाये जा रहे दो ट्रकों से 75 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया है. इन पशुओं को बिहार के बेगूसराय जिले […]
ट्रक को जब्त कर पशुओं को सुनील लायक के खटाल में जिम्मेनामरा पर सुपुर्द कर दिया गया है. अल सुबह एसपीसीए को सूचना मिली थी कि दो ट्रकों से गोवंशीय पशु की तस्करी हो रही है और उन्हें बंगाल के वीरभूम पहुंचाया जा रहा है. श्री मिश्र ने मुफस्सिल थाना के पुलिस का सहयोग लिया और उन वाहनों को पुसारो के पास रोकने की कोशिश की.
पुलिस की गाड़ी देखकर पशु तस्कर और गाड़ी के चालक फरार हो गये. ऐसे में दोनो ट्रकों को जब्त कर पुलिस लाइन के आगे खटाल में लेकर जाकर जिम्मेनामे पर दे दिया गया. पशुओं को बेहद क्रूरता के साथ ट्रकों में लादा गया था. अधिकांश के पैर रस्सी से बांध दिये गये थे. दूर से देखने से वाहन के डाले खाली दिख रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement