510 शीशी नकली डाबर आंवला तेल जब्त
जामुगुड़िया के किराना दुकान में हुई छापेमारी शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सोगलेटोला, जामुगुड़िया में विपुल साहा के किराना दुकान से नकली डॉबर आंवला तेल की 510 शीशी जब्त किया गया है. इस छापेमारी में एसआइ एन केरकेट्टा व डाबर इंडिया लिमिटेड नयी दिल्ली के प्रमुख जांचकर्ता के दयाशंकर के नेतृत्व में पुलिस ने […]
जामुगुड़िया के किराना दुकान में हुई छापेमारी
शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सोगलेटोला, जामुगुड़िया में विपुल साहा के किराना दुकान से नकली डॉबर आंवला तेल की 510 शीशी जब्त किया गया है. इस छापेमारी में एसआइ एन केरकेट्टा व डाबर इंडिया लिमिटेड नयी दिल्ली के प्रमुख जांचकर्ता के दयाशंकर के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी की.
जिसमें नकली व फर्जी डाबर कंपनी के लेवल लगी 90 एमएल की 510 शीशी आंवला तेल तथा 10,100 फर्जी डॉबर आवला तेल के स्टीकर बरामद किया. उपरोक्त सामग्री को जब्त कर थाना लाया गया. कंपनी के प्रमुख जांचकर्ता के दयाशंकर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को सोगलेटोला, जामुगुड़िया में विपुल साहा के किराना दुकान में पुलिस बल के साथ छापेमारी की.